सोने चांदी में आज आई गिरावट

सोने की कीमतों में गुरुवार को रिपोर्ट के अनुसार, सोने में 74 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है। इस गिरावट के साथ 10 ग्राम सोने का मूल्य 38,775 रुपये पर आ गया है। सिक्युरिटीज के अनुसार, यह गिरावट रुपये में डॉलर की तुलना में मजबूती आने के कारण देखने को मिली है।

तो वही गुरुवार को 24 कैरेट अर्थात 99.9 फीसद शुद्धता वाले सोने की कीमत दिल्ली में गिरावट के साथ 38,775 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। बताया जा रहा है कि रुपये में डॉलर की तुलना में मजबूती के कारण सोने में यह गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया यूएस डॉलर के मुकाबले 36 पैसे मजबूत होकर 71.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
तो वही सोने की तरह ही चांदी में भी मामूली गिरावट देखने को मिली है। राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमतों में आज 10 रुपये की गिरावट आई। इस गिरावट को साथ एक किलो चांदी की कीमत 48,590 रुपये पर आ गई है।
ऐसा कहा कि सोने के खरीदार त्योहारी और शादियों के मौसम से पहले सोने की कीमतों में कुछ सुधार की आशा कर रहे हैं, जिस कारण मांग में बढ़ोतरी अभी नहीं देखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *