आईआईटी बीएचयू ने ईजाद की ऐसी तकनीक, करेगा वाहनों को स्टरलाइज

देश और विश्व के अन्य देशों में कोरोना संक्रमण ने प्रलय की स्थिति पैदा कर दी है,  चूंकि इस कोरोना वायरस का अब तक कोई भी सशक्त टीका मुहैया नहीं है। भारत में इस घातक महामारी पर रोकथाम करने के लिए दो कदमों में हड़ताल जारी की गई है, परंतु लॉकडाउन कब तक रहेगा, यह सवाल बिना उत्तर का है। अगर लॉकडाउन खोला जाना है, तो सावधानी बरतना ही एक उपाय है, जिसमें हर व्यक्ति को स्वंय की रक्षा करनी पड़ेगी। इसी बीच आईआईटी बीएचयू ने ऐसी टेकनीक का आविष्कार किया है, जिससे वाहनों को स्टरलाइज किया जा सकता है।

इस दौरान इनक्यूबेट गौरव सिंह की कंपनी एलीविंग सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने एक डिवाइस बनाई है। जिसका नाम यूवीसी व्हीकल स्टरलाइजर है। यह भिन्न-भिन्न वायरस जैसे- निप्पा वायरस, सार्स सिंड्रोम कोरोनावायरस और क्रीमियन-कोंगो हेमोरेजिक बुखार वायरस आदि से वाहनों को कीटाणुरहित करने में समर्थ होगी। वर्तमान समय में घातक वायरस को खत्म करने के लिए वाहनों में स्प्रे कीटाणुनाशक की जरुरत होती है, जिसे पोंछने की जरुरत होती है, जिसके कारण से यह मानव शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए कि पराबैंगनी कीटाणुशोधन विकिरण का इस्तेमाल लोगों और कपड़ों को हानि पहुंचाए बिना एम्बुलेंस, अन्य वाहनों को घातक वायरस से आजाद  करता है।

 

 

 

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *