बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की बैठक

गृह मंत्रालय में इस समय उच्चस्तरीय बैठक चल रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. बैठक में BSF, ITBP, SSB और असम रायफल के डीजी के साथ-साथ गृह मंत्रालय के बॉर्डर मैनेजमेंट के सचिव सहित खुफिया एजेंसियों के आला अधिकारी मौजूद हैं.

सूत्रों के अनुसार, ,भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा, नेपाल सीमा, चीन सीमा, भारत-बांग्लादेश सीमा और भारत-म्यांमार सीमा से जुड़े अर्धसैनिक बलों के डीजी से गृह मंत्री सीमा की सुरक्षा की जानकारी ले रहे हैं.

बता दे अमित शाह सुरक्षा अफसरों के साथ बैठक ऐसे समय चल रही है जब भारत-पाक सीमा पर फोन इंटरसेप्ट से मिली जानकारी से भारत के कान खड़े हो गए हैं. आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के पाक अधिकृत दौरे ये कुछ ऐसे संकेत हैं कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं.

POSTED BY
RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *