आज शाम करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस -निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 5.30 बजे प्राइवेट बैंक और NBFC और HFC के साथ बैठक करेंगी. नकदी की समस्या और लोन मेला लगाने के मुद्दे पर बैठक होगी. वित्त सचिव राजीव कुमार बैठक के बाद प्रेस ब्रीफिंग करेंगे. सरकार सुस्त अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए बैंकों के जरिये लोगों की जेब तक नकदी पहुंचाने का इंतज़ाम कर रही है.

आपको बता दे सरकार का पूरा जोर बैंकिंग सिस्टम को दुरुस्त करने को लेकर है. क्योंकि सरकार ने जितने भी कदम अर्थव्यवस्था को उठाने लिए राहत पैकेज का ऐलान किया है, सही मायने तक जनता तक पहुंच सके.

इससे पहले पिछले हफ्ते वित्त मंत्री ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के साथ बैठक की थी. सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक के बाद वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सरकार देश के 400 जिलों में कैम्प लगवाएगी. बैंक इन जिलों में कैम्प लगा कर लोन उपलब्ध करवाएगी. ताकि अर्थव्यवस्था की सुस्ती दूर हो सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *