बीजेपी और जदयू में क्यों मचा घमासान?

भारतीय जनता पार्टी और जदयू के रिश्ते इन दिनों काफी हलचल के साथ चल रहा हैं. अब बिहार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजय पासवान ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली करने की मांग उठा दी है.लोकसभा चुनाव में जदयू-बीजेपी ने साथ लड़कर भले ही बिहार में शानदार सफलता हासिल की जहाँ कुल 40 सीटों में एक को छोड़कर सभी सीटें जीत लीं. मगर दोनों दलों के बीच रिश्तों में गर्मजोशी बरकरार नहीं रह सकी. मोदी कैबिनेट 2.0 में हिस्सेदारी के मसले पर शुरु हुए मनमुटाव और बाद में जदयू के सरकार से बाहर रहने के फैसले के बाद से कई मौके ऐसे आए हैं, जब दोनों दलों के बीच मतभेद खुले तौर पर उजागर हुए.

अब तो बीजेपी के वरिष्ठ नेता, नीतीश कुमार की कुर्सी पर भी निगाह रखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता संजय पासवान ने नीतीश को मुख्यमंत्री की कुर्सी और बिहार की राजनीति छोड़कर केंद्र की तरफ रुख करने की बात कह दी है . तो वही पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी को मौका दिया, अब बीजेपी को भी मौका देना चाहिए. हमेशा बीजेपी डिप्टी ही क्यों रहे. हालांकि संजय पासवान ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पद पर बीजेपी की दावेदारी से गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला . माना जा रहा है कि बीजेपी नीतीश कुमार की घेराबंदी कर राज्य में पार्टी के चेहरे नित्यानंद राय, सुशील मोदी की भविष्य में इस पद के लिए दावेदारी जताना चाहती है. हालांकि पार्टी के कुछ नेता इसे बीजेपी नहीं बल्कि संजय पासवान की निजी राय भी मानते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *