1 मई तक बढ़ाया गया कर्फ्यू: पंजाब

पंजाब में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान कर्फ्यू की समय-सीमा 1 मई तक बढ़ा दी है। वही, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज दोपहर में ही कर्फ्यू बढ़ाने के लिए इंगित किया था। इस दौरान सीएम कैप्टन ने कहा कि 15 अप्रैल से राज्य में गेहूं की खरीद शुरू होगी, इसलिए किसानों को छूट दी जाएगी।

वही, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये से मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि हमने पहले भी केंद्र से पहले कर्फ्यू का फैसला ले लिया था, इसलिए कल पीएम के साथ होने वाली वीडियो कांफ्रेंसिंग से पहले ही हम आज इस पर फैसला ले लेंगे। इसी के साथ सीएम कैप्टन ने कहा कि राज्य में गेहूं की खरीद 31 मई तक कर ली जाएगी। मंडियों की संख्या 1800 से बढ़ाकर 3800 की गई है। वही, राज्य में आए तब्लीगी जमातियों के मामले पर उन्होंने कहा राज्य में 651 जमाती आए। इनमें से 15 का पता नहीं चला है। 636 की पहचान हो चुकी है। 27 जमाती कोरोना वायरस संक्रमित निकले हैं।

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *