हिंसा को रोकने के लिए ब्रह्माकुमारीज का सहयोग बहुत जरूरी है -नायडू

शांतिवन में ब्रह्माकुमारीज की ओर से आय़ोजित वैश्विक सम्मेलन में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान पर निशाना साधा..नायडू ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना ही कहा कि अब एकजुट होने का वक्त आ गया है..आतंकवाद के खिलाफ हम सबको मिलकर लड़ना होगा, नायडू ने कहा कि भारत ने कभी किसी पर आक्रमण नहीं किया है, हमारी संस्कृति वसुधैव कुटुम्बकम की है.. लेकिन आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों का हम विरोध करेंगे.

नायडू ने कहा कि नई आशाओं के साथ हम नया भारत लाकर रहेंगे. नई तकनीक के साथ हमे अपने आध्यात्मिक मूल्यों को भी नहीं खोना चाहिेए. उन्होंने कहा कि विश्व को शांति का दान देकर एकजुट करने वाली संस्था ब्रह्माकुमारीज पूरे विश्व को भारत की संस्कृति से परिचय करवा रही है. धर्म के नाम पर हो रही हिंसा को रोकने के लिए ब्रह्माकुमारीज का सहयोग बहुत जरूरी है.

आपको बता दे कॉन्फ्रेंस में 140 देशों के राजनेता, आध्यत्मिक गुरु, कलाकार, विशिष्ट व्यक्ति और समाजसेवी पहुंचे हैं. मंच पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राजस्थान के मंत्री सुखराम विश्नोई भी मौजूद थे..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *