सुन्नी वक्फ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट के फैसले से असंतुष्ट, दिए रिव्यू पिटिशन दाखिल करने के संकेत

अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सुन्नी वक्फ बोर्ड ने असंतोष जताया और कोर्ट के फैसले के बाद सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील जफरयाब जिलानी ने कहा कि “वह फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन इससे संतुष्ट नहीं हैं।” इस तरह उन्होंने संकेत दिया कि सुन्नी वक्फ बोर्ड फैसले के खिलाफ क्यूरेटिव पिटिशन या रिव्यू पिटिशन दाखिल कर सकता है।
बता दे जिलानी ने कहा, ‘हम फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन हम संतुष्ट नहीं हैं। आगे क्या कदम उठाएंगे, इस पर फैसला करेंगे।’ उन्होंने कहा कि मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन से चर्चा करने के बाद आगे के कदम के बारे में फैसला किया जाएगा।
वहीँ दूसरी तरफ, मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि वह कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि “सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ वह पुनर्विचार याचिका नहीं दाखिल करेंगे।”

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *