लॉकडाउन के चलते फ्लिपकार्ट, अमेज़न नहीं बेच पाएंगी गैर-जरूरी सामान: मंत्रालय

केंद्र सरकार ने लॉकडाउन से जुड़ीं अपनी गाइडलाइन में आज परिवर्तन किया। इसके बाद फ्लिपकार्ट, अमेज़न जैसी इ-कॉमर्स कंपनियां लॉकडाउन के चलते अनिवार्येतर वस्तुओं की बिक्री नहीं कर पाएंगी। इससे पहले लागू गाइडलाइन में कहा गया था कि 20 अप्रैल से पूर्ण क्षमता के साथ E-Commerce कंपनियां संचालन कर सकती हैं और यहां तक कि गैर-जरूरी सामान भी बेच सकती हैं। इस संबंध में E-Commerce कंपनियों को वितरण से जुड़े वाहनों का आवागमन के लिए आवश्यक स्वीकृति लेने को कहा गया था। यह निर्णय बहुत महत्वपूर्ण है चूंकि शनिवार को कुछ E-Commerce कंपनियों ने खाने-पीने एवं दवाइयों के अतिरिक्त अन्य सामानों के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया था।

इस दौरान गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की तरफ से आज लागू संशोधित निर्देश के अनुसार, मंत्रालय ने लॉकडाउन से जुड़े नियमों से इस अनुभाग को हटा दिया है, जिसमें कहा गया था कि E-Commerce कंपनियों और उनके जरिये उपयोग में लाए जाने वाले वाहन आवश्यक स्वीकृति के साथ 20 अप्रैल से परिचालन कर सकते हैं।

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *