लंदन के बाजार में पेश हुई योनो ग्लोबल एप : एसबीआई

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने एक डिजिटल बैंकिंग एप का वैश्विक संस्करण कर ब्रिटेन में अपने ग्राहकों के लिए योनो (यू ओनली नीड वन) ग्लोबल एप पेश की है। बैंक ने एक विज्ञप्ति में बताया कि लंदन में ब्रिटेन-भारत व्यापार परिषद के साथ मिलकर एक कार्यक्रम में इस एप का वैश्विक संस्करण पेश किया गया। बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने यह एप पेश किया।
तो वहीँ कुमार का कहना है की , ‘‘योनो एसबीआई यूके बैंक की प्रौद्योगिकी क्षमताओं को दिखाता है। भारत में योनो की सफलता के बाद ब्रिटेन के अपने ग्राहकों के लिए इसे पेश करके काफी उत्साहित हूं।’’ योनो, एसबीआई का एक डिजिटल बैंकिंग उत्पाद है। इसमें बैंकिंग लेनदेन के अलावा फिल्म टिकट बुक करने, शॉपिंग करने, खाने का बिल देने इत्यादि की सुविधा भी एक ही मंच पर उपलब्ध है साथ ही इस एप को गूगल के प्ले स्टोर और एपल के एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *