रॉयल एनफील्ड की सस्ती क्लासिक 350 हुई लॉन्च

इस साल की शुरुआत में रॉयल एनफील्ड ने अपने क्लासिक 350 को डुअल-चैनल ABS के साथ अपडेट करके लॉन्च किया था, क्योंकि 1 अप्रैल 2019 से सभी मोटरसाइकिल्स में ABS अनिवार्य कर दिया गया था, जिनका इंजन 125cc से ज्यादा है। और अब, रॉयल एनफील्ड ने अपनी इसी बाइक का सिंगल-चैनल ABS वर्जन क्लासिक 350 लॉन्च कर दिया है। ये मॉडल सिर्फ तमिलनाडू और केरला में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 1,45,975 रुपये रखी गई है। डुअल चैनल एबीएस के मुकाबले ये करीब 9,000 रुपये सस्ती है, जिसकी कीमत 1,53,900 रुपये है।

आपको बता दे नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 S-ABS दो नई शेड्स प्योर ब्लैक और मर्करी सिल्वर में उपलब्ध है। बुलेट 350 X सीरीज की तरह नई क्लासिक 350 वेरिएंट फीचर्स में कुछ कम्पोनेंट्स ब्लैक रंग के दिए हैं, जैसे कि इसमें व्हील्स, रियर व्यू मिरर, इंजन और फेंडर्स ब्लैक कलर में मिलते हैं। इसके अलावा कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में 2D ग्राफिक्स और क्लासिक स्टाइल हेडलैंप भी दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *