मोटोरोला ने 6 टीवी मॉडल किए लॉन्च

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी को फॉलो करते हुए लेनोवो के प्रभुत्व वाले ब्रांड मोटोरोला ने इंडिया के टीवी मार्केट में कदम रख दिया है. ये सभी एंड्रायड 9.0 वर्जन पर काम करेंगे. इसके अतिरिक्त मोटोरोला ने मोटो ई6एस Moto E6S स्मार्टफोन को भी किफायती कीमत पर लॉन्च किया है. यह फोन 7,999 रुपये में मिलेगा.

दूसरी तरफ शाओमी के एमआई टीवी को टक्कर देने के लिए वन प्लस भी स्मार्ट टीवी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी की तरफ से कहा गया कि फ्लिपकार्ट की भागीदारी में मोटोरोला ने एंड्रायड 9.0 स्मार्ट टीवी 6 वेरिएंट में लॉन्च किया, जो एचडी रेडी, फुल एचडी, और अल्ट्रा एचडी 4के फीचर्स से लैस हैं और इनकी कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है. इनकी बिक्री 29 सितंबर से शुरू होगी. मोटोरोला स्मार्ट टीवी के 4के रेंज एचडीआर10 के साथ डॉल्वी विजन और आईपीएस पैनल से लैस हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *