भारत ने कोरोना संक्रमण के प्रसार में पाई कामयाबी

कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में देश दुनिया के अवशेष देशों की तुलना में बेहतर हालात में है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में प्रति 10 लाख जनसंख्या में कोरोना वायरस के केवल 9 मामलो की पुष्टि हुई हैं, जो दुनिया में सबसे कम हैं। वहीं, प्रति 10 लाख में सबसे अधिक केस स्पेन में 3,864, इटली में 2,732, फ्रांस में 2,265 और अमेरिका में 1,946 हैं।

आंकड़ों के अनुसार, भारत में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर कोरोना वायरस से होने वाली मौतें भी दुनिया में सबसे कम हैं। वहीं, स्पेन में 402, इटली में 358 और फ्रांस में 263 मौतें हो चुकी हैं। कोरोना संक्रमण के प्रसार के अनुसार से भी देश ने सफलता हासिल की है। जब भारत में कुल केस 10 हजार के पार पहुंचे तो इस दौरान 2,17,554 लोगों की जांच की जा चुकी थी। 

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *