बीजेपी ने किया दो बड़े राज्यों के अध्यक्षो के नामों का ऐलान

भारतीय जनता पार्टी ने दो बड़े राज्यों में अपने अध्यक्षों के नामों का ऐलान कर बताया की पार्टी ने राजस्थान की जिम्मेदारी सतीश पूनिया को सौंपी है जबकि बिहार का भार संजय जायसवाल को सौंप दिया गया है। बता दें कि बिहार के पूर्व पार्टी अध्यक्ष नित्यानंद राय के मंत्री बन जाने और राजस्थान के पार्टी अध्यक्ष मदनलाल सैनी के निधन के बाद ये पद खाली हुए थे।
जायसवाल 2009 से पश्चिम चंपारन से बीजेपी सांसद हैं। उनके पिता मदन प्रसाद जायसवाल भी सांसद रह चुके थे। जायसवाल देश के चुनिंदा सांसदों में से एक हैं जिन्होंने उच्च शिक्षा हासिल की है। पटना यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस और फिर दरभंगा मेडिकल कॉलेज से एमडी की पढ़ाई कर चुके जायसवाल पटना एम्स की गवर्निंग बॉडी के सदस्य भी हैं।
तो वही राजस्थान के आमेर से बीजेपी विधायक सतीश पूनिया को राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। पूनिया चार बार पार्टी के प्रदेश महामंत्री रह चुके हैं। पहले से ही ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस बार राजस्थान का पार्टी अध्यक्ष आरएसएस की पृष्ठभूमि से हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *