पीएम मोदी के दीया जलाने के वाले दिन टीवी दर्शकों में दिखी सबसे बड़ी गिरावट

जब देश 5 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीया जलाने के आग्रह के लिए एकत्रित हुआ तो इसके परिणाम में टीवी के दर्शक वर्ग में बड़ी गिरावट आई। टीवी दर्शकों की 2015 के बाद यह संख्या में सबसे बड़ी गिरावट थी।

पीएम मोदी ने राष्ट्र के कोरोना वायरस योद्धाओं के साथ समन्वय दिखाने के लिए संकेत के तौर पर 5 अप्रैल को रात 9 बजकर 9 मिनट पर लाइट बंद करके टार्च, मोमबत्तियां, लैंप और सेलफोन की फ्लैश जलाने का आग्रह किया था। सूत्रों के अनुसार, उन 9 मिनटों में दर्शकों की संख्या पर इस पहल का परिणाम साफ दिखाई पड़ा जो कि 2015 के बाद दर्शको की टीवी देखने की गिरावट से सबसे कम थी। इस पहल से देश में एकजुटता दिखाई दी। इससे यह पता चला कि देशवासियों के लिए देश सर्वप्रथम है, बता दे पिछले सप्ताह की तुलना में इन नौ मिनटों के दौरान टीवी दर्शकों की संख्या में 60 प्रतिशत की गिरावट आई है। गिरावट रात 08:53 बजे से शुरू हुई और रात 09:30 बजे के बाद ही चल रहे ट्रेंड में वापस आई।

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *