पराली जलाने से बठिंडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा 406 पर

दिवाली पर सबसे कम प्रदूषण के लिए पंजाब में दूसरे नंबर पर रहा, लेकिन बठिंडा मात्र 5 दिन में ही एयर क्वालिटी इंडेक्स में प्रदेश में सबसे खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। बता दे शुक्रवार को पराली जलाने से शहर की हवा में इतना धुआं फैल गया कि विजिविलिटी 300 मीटर तक ही रह गई है और एयर क्वालिटी इंडेक्स 406 पर पहुंचने से लोगों का खुली हवा में सांस लेना तक मुशिकल हो गया है। वहीँ आंखों में धुंए से जलन होने से दोपहिया वाहन चालकों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है।

बता दे कि बठिंडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स दिवाली पर पटाखे चलाने के बावजूद 137 पर ही था जो पंजाब में रोपड़ के बाद सबसे कम प्रदूषण पर दूसरा शहर था, मगर पांच दिन में ही किसानों ने पराली जलाकर यहां की हवां में जहर घोल दिया है ।

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *