केंद्र सरकार से सीएम ठाकरे ने की मांग, प्रवासी मजदूरों के लिए चलाएं स्पेशल

महाराष्ट्र सरकार प्रवासी कामगारों को उनके घर पहुंचाने के लिए हड़बड़ी में आ गई है। इस दौरान सीएम उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार से कहा है कि लॉकडाउन के कारण से महाराष्ट्र में फंसे कामगारों को उनके घर पहुंचाने के बारे में सोचा जाए। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार को लगता है कि 30 अप्रैल के बाद 15 मई तक कोरोना संक्रमण का असर बढ़ने वाला है तो यहां फंसे दूसरे राज्यों के मजदूरों को उनके घर भेजने का प्रबंध किया जाए।

केंद्रीय अतिरिक्त सचिव मनोज जोशी के संचालन में पांच सदस्यों की केंद्रीय टीम महाराष्ट्र पहुंची है। वही, मुख्यमंत्री ठाकरे ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस टीम के साथ वार्ता की। इस दौरान सीएम ने कहा कि हमारी सरकार दूसरे राज्यों के मजदूरों के लिए अस्थायी आवास का प्रबंध कर रही है परंतु वे अपने घर जाना चाहते हैं। इसको लेकर वे विरोध कर रहे हैं। केंद्र सरकार सारी सावधानी बरतते हुए मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने पर विचार करे।

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *