एफएटीएफ ने जारी किए सभी सदस्य देशों को दिशा निर्देश

फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने सभी सदस्य देशों से आतंकवाद से संबंधित यात्राओं के वित्तपोषण को आपराधिक बनाने का आग्रह किया है। तो वहीँ जारी किए गए दिशा-निर्देशों में, टास्क फोर्स ने सदस्य देशों को निर्देश दिया है कि वे अपराध, अपराध के नियोजन, तैयारी या भागीदारी आतंकवादी प्रशिक्षण के उद्देश्य के वित्तपोषण का अपराधीकरण करें। साथ ही पेरिस स्थित निगरानी एजेंसी ने भी सदस्य देशों को आतंकवादी वित्तपोषण के लिए रणनीतिक कमियों की समस्या से निपटने के लिए पहचान करने और उपाय करने का निर्देश दिया है।

बता दे एफएटीएफ अपने सदस्यों को ये बताते हैं कि आतंकवादी और आतंकवादी समूह विभिन्न माध्यमों के उपयोग के साथ धन जुटाना जारी रखते हैं इसलिए देशों को आतंकवादी वित्तपोषण से होने वाले जोखिमों को समझने और इसके सभी पहलुओं के लिए नीतिगत प्रतिक्रियाओं को विकसित करने के लिए इसे प्राथमिकता बनाना चाहिए।

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *