आज से शुरू हुआ, आस्था का महापर्व छठ

छठ पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी को बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 31 अक्टूबर से हो रही है. यह पर्व चार दिन तक चलता है. नहाय-खाय से लेकर उगते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य देने तक चलने वाले इस पर्व का अपना एक ऐतिहासिक महत्व है.

इस दौरान व्रत रखने वाली महिलाये लगातार 36 घंटे का व्रत रखती हैं. व्रत के दौरान वह पानी भी नहीं पीती हैं. यह त्योहार पूर्वी भारत के बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में मनाया जाता है. पारिवारिक सुख-समृध्दि और मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए यह पर्व मनाया जाता है. इसकी शुरुआत कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को होती है और यह कार्तिक शुक्ल सप्तमी को समाप्ति होती है.

POSTED BY
RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *