Hero और TVS के तीन बजट स्कूटर्स में कौन है सबसे बेहतर

Hero और TVS के तीन बजट स्कूटर्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जो 110 सीसी सेगमेंट में आते हैं। इनमें TVS Jupiter से लेकर Hero Pleasure Plus और TVS Zest 110 तक शामिल हैं। इनका लुक काफी सिंपल और स्टाइलिश है। इसके अतिरिक्त इनमें आपको बेहतर परफॉर्मेंस मिलता है। ऐसे में यदि आपका मन बनता है कि आप नया स्कूटर खरीद ले तो हमारी यह खबर आपके बहुत काम आ सकती है। हम आपको इन तीन स्कूटर्स के परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे आप नये स्कूटर के बारे में समझ सके.

परफॉर्मेंस-TVS Jupiter में पावर के लिए 109.7 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 8 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
कीमत- TVS Jupiter के स्टैंडर्ड वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 53,491 रुपये है, जो इसके Grande Disc SBT वेरिएंट पर 62,346 रुपये है।
Hero Pleasure Plus

अगर हम वही दूसरी तरफ परफॉर्मेंस- Hero Pleasure Plus के परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 110.9 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर OHC इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 8.11 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.70 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
कीमत- Hero Pleasure Plus के ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील वेरिएंट की कीमत 49,300 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) और ड्रम ब्रेक शीट मेटल व्हील वेरिएंट की कीमत 47,300 रुपये है।
TVS Zest 110

साथ ही परफॉर्मेंस- TVS Zest 110 के परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 109 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर, स्पार्क इग्निशन इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 8 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
कीमत- TVS Zest Matte Series वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 52,120 रुपये है। वहीं, इसके Zest Himalayan Highs Series वेरिएंट की कीमत 50,620 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *