हीरा कारोबारी देसाई के दस्तावेज, सीबीआई ने पांच बैंकों से जुटाए

कानपुर की 14 बैंकों के 3635 करोड़ रुपये के कर्जदार हीरा कारोबारी उदय देसाई के बैंक फ्रॉड मामले की जांच करने सीबीआई की एक टीम शहर पहुंची। लोन देने वाले बैंक समूह में शामिल पांच बैंकों से लोन संबंधी विधिक लेख्य जुटाए।

सीबीआई की जांच के दायरे में बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, यूनियन बैंक और यूनाइटेड बैंक शामिल हैं। इन्हीं पांच बैंकों से उदय देसाई ने करीब 1500 करोड़ रुपये का लोन हासिल किया। बाकी नौ बैंकों ने 2100 करोड़ रुपये दिए।

POSTED BY
RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *