हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में शामिल न होने का जताया दुःख-सांसद गबार्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को ह्यूस्टन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ हाउडी मोदी इवेंट में हिस्सा लेंगे। अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड ने इससे पहले एक वीडियो मैसेज जारी कर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, मुझे बेहद खुशी हो रही है कि हाउडी मोदी से पूरे अमेरिका में रहने वाले भारतीय और हिंदुओं को साथ आने का मौका मिल रहा है। हालांकि, उन्होंने खुद इस इवेंट को शामिल न होने पर दुख जताया। गबार्ड ने कहा कि 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर पहले से ही कुछ कार्यक्रम तय हैं, इसलिए हाउडी मोदी में नहीं जा पाऊंगी।

आपको बता दे गबार्ड ने मैसेज की शुरुआत नमस्ते से की। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा और पुराना लोकतंत्र है। भारत और अमेरिका को जलवायु परिवर्तन, परमाणु युद्ध रोकने और लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए साथ काम करना चाहिए। उन्होंने वसुधैव कुटुम्बकम का जिक्र करते हुए कहा कि हमें साथ आकर ऐसी साझेदारी बनानी चाहिए, जिससे विकास, समानता, सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण को बढ़ावा मिले। इससे पहले भी एक ट्वीट में गबार्ड ने कहा था कि वे मोदी के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाएंगी, लेकिन उनसे मिलने की कोशिश करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *