सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी के बाद भी पंजाब में जल रही पराली

नासा के सैटलाइटों के अनुसार मंगलवार को भी पंजाब में और कुछ ह‍द तक हरियाणा में बड़ी संख्‍या में पराली जलाने की घटनाएं जारी रहीं है। वहीँ मंगलवार की इन घटनाओं की संख्‍या से ज्‍यादा खेतों में आग लगाने की घटनाएं इस सीजन में महज एक बार ही देखी गई हैं। बता दे इससे एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ‘राज्‍य इन घटनाओं को फौरन रोकें और अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसके लिए राज्‍य के अधिकारी जिम्‍मेदार होंगे।”

तो वहीँ नासा के VIIRS और Modis सैटलाइट ने मंगलवार को इन दोनों राज्‍यों में आग लगने की 5,412 घटनाएं दर्ज कीं है और इनमें से 5,053 केवल पंजाब में देखी गईं। 1 अक्‍टूबर से अब तक जितनी पराली जलाने की घटनाएं देखी गईं हैं उनकी एक चौथाई इन दो दिनों में ही दर्ज की गईं है। इससे पता चलता है कि पराली में आग लगाने की घटनाएं इस समय चरम पर हैं।

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *