सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में दिए 1.7 लाख करोड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के द्वारा से सरकार ने जरूरतमंदों की सहायता करने की हर प्रकार कोशिश की गई है. नए दिशानिर्देश बनाते वक्त भी उनका पूरा ध्यान रखा गया है. कोरोना वायरस संक्रमण के कहर से निपटने के दौरान केंद्र सरकार द्वारा घोषित 1.70 लाख करोड़ रुपये के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अंतर्गत अभी तक राष्ट्र के 32 करोड़ से अधिक गरीबों को कुल 29,352 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मिल चुकी है. यह खबर केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से दी गई.

बता दे 19.86 करोड़ महिला जन धन अकाउंट होल्डर्स को भी 500 रुपये की राशि स्थानांतरण की जा चुकी है. केंद्र सरकार ने अब तक इस पर 9,930 करोड़ रुपये खर्च किया है. नेशनल सोशल ​असिस्टेंस प्रोग्राम के अंतर्गत कुल 2.82 करोड़ लोगों को 1,400 करोड़ रुपये रुपये स्थानांतरण किये जा चुके हैं. इसमें वरिष्ठ नागरिक, विधवा महिलायें और विकलांग लोग शामिल हैं. इन सभी लाभार्थियों को सरकार ने मुआवजा राशि के तौर पर उनके खाते में 1,000 रुपये स्थानांतरण किया है.

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *