वेंकैया नायडू ने लोगों को खाना के खिलाने के लिए की रेलवे की तारीफ

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भारतीय रेलवे की तारीफ की है. इस दौरान वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर लॉकडाउन के चलते 19 लाख से अधिक लोगों को खाना के खिलाने के लिए रेलवे की सराहना की है. कोरोना वायरस महामारी संक्रमण के कारण से लागू लॉकडाउन के चलते भारतीय रेल ने 19 लाख से ज्यादा लोगों को खाना खिलाया है. इसमें दिहाड़ी मजदूर, प्रवासी, बच्चे, कुली, बेघर, गरीब शामिल हैं. बता दे भारतीय रेल 28 मार्च से कई ही जरूरतमंद लोगों को फ्री में खाना खिला रहा है. आईआरसीटीसी के आधार पर किचन और बाकी स्थानों से खाना बनवाकर आरपीएफ, रेलवे स्टाफ और गैर सरकारी संगठनों की सहायता से लोगों तक खाना पहुंचाया जा रहा है.

विशेष बात यह है कि इसमें खाना बांटते समय सामाजिक दूरी और सफाई के नियमों का भी पालन किया जा रहा है. यह खाना नई दिल्ली, बंगलुरू, हुबली, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, भुसावल, हावड़ा, पटना, गया, रांची, कटिहार, खुर्दा, काटपाडी, तिरुचिरापल्ली, धनबाद, गुवाहाटी, समस्तीपुर, प्रयागराज, इटारसी, विशाखापट्टनम, चेंगलपट्टू, पुणे, हाजीपुर, रायपुर और टाटानगर आईआरसीटीसी के आधार पर किचन में पकाया जा रहा है.

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *