वित्त मंत्री ने जीएसटी पर दिया बयान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान गुड्स एंड सर्विस टैक्स में कमी की बात स्वीकारी साथ ही उन्होंने टैक्स एक्सपर्ट से कानून को कोसने के बजाय इसमें सुधार के लिए मदद की मांग की। दरअसल, कर मामलों में विशेषज्ञों ने कार्यक्रम के दौरान सीतारमण के सामने जीएसटी को लागू करने के तरीके पर सवाल उठाए थे तो वहीँ जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी से कुछ परेशानियां हो सकती हैं, लेकिन अब यह देश का कानून है।

बता दे कार्यक्रम में व्यापारियों, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और आंत्रप्रेन्योर्स ने जीएसटी को लेकर कई सवाल पूछे जिस पर सीतारमण ने उनसे जीएसटी को न कोसने के लिए कहते हुए आगे कहा कि काफी लंबे समय बाद संसद और राज्यों की विधानसभाओं ने साथ आकर एक कानून बनाया है। मैं जानती हूं कि आप अपने अनुभव से परेशानी के बारे में बता रहे हैं। लेकिन हम अचानक ही इसे बकवास नहीं बता सकते।

posted by : kritika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *