अहमदाबाद में बिना मास्क निकले तो 3 साल जेल या 5 हजार जुर्माना

गुजरात में कोरोना वायरस महामारी संक्रमण बढ़त के कारण अधिक सख्ती बरती जा रही है। इस दौरान अहमदाबाद नगर निगम ने आदेश जारी कर दिया कि अहमदाबाद और सूरत में जो लोग आज से मास्क नहीं पहनेंगे, उन पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगेगा या तीन साल की जेल होगी।

इस दौरान नगर निगम के आयुक्त विजय नेहरा ने महामारी एक्ट के अंतर्गत आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि सुबह छह बजे से अहमदाबाद नगर निगम क्षेत्र का हर व्यक्ति मास्क पहनेगा। यदि कोई व्यक्ति मास्क लगाए नहीं पाया जाता है तो उसे तीन साल की जेल या पांच हजार रुपये जुर्माना भुगतना होगा। इसी के साथ सूरत नगर निगम ने बिना मास्क पहने बाहर निकलने वाले लोगों पर सौ रुपये जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है।

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *