भारत में हुआ लॉन्च Lenovo K10 Plus

चीनी टेक कंपनी Lenovo ने भारत में Lenovo K10 Plus लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे भारत में 30 सितंबर से बेचने का ऐलान किया है. 30 सितंबर से ही Flipkart Big Billion Days सेल भी है और इसी दिन से इसकी बिक्री शुरू होगी.

आपको बता दे Lenovo K10 Plus की कीमत 10,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन का एक ही वेरिएंट है. इसमें आपको 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड से मेमोरी बढ़ा सकते हैं. इस फोन को कंपनी ने ब्लैक और स्प्राइट कलर में पेश किया है.

Lenovo K10 Plus में 6.22 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है और ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 632 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर चलता है. इस फोन में Android 9 Pie बेस्ड कंपनी का कस्टम ओएस दिया गया है. इस फोन में Adreno 506 GPU है.

Lenovo K10 Plus में 4,050mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 10W का क्विक चार्ज सपोर्ट भी है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type C पोर्ट दिया गया है. इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स भी हैं जिनमें ब्लूटूथ, जीपीएस, एजीपीएस, वाईफाई जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इस फोन में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *