प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर मीट 2019 में दिया बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर मीट 2019 को संबोधित करते हुए कहा कि धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, ये सुनने में ही थोड़ा अटपटा लगता है लेकिन ये कल्पना नहीं है, ये सच्चाई है. इसके लिए आप सभी को बधाई हो. देश और दुनिया को ये हिमाचल प्रदेश का एक स्टेटमेंट है कि हम भी अब कमर कस चुके हैं.”
आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “निवेशक के लिए ये आवश्यक है कि उसे उपयुक्त इकोसिस्टम मिले, इंस्पेक्टर राज से मुक्ति मिले. इन दिनों सरकारें इस इकोसिस्टम को बनाने की स्पर्धा में आगे आ रही हैं. राज्यों के बीच एक अच्छी तंदरुस्त स्पर्धा नजर आ रही है. बेवजह के नियम-कायदे और सरकार का बहुत ज्यादा दखल कहीं न कहीं उद्योगों के बढ़ने की रफ्तार को रोकता है.
साथ ही आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि मुझे खुशी है कि इसी सोच के साथ हिमाचल प्रदेश सरकार भी काम कर रही है. राज्य इनिशिएटिव लेकर व्यवस्था सरल कर रहे हैं. तो वहीँ कानून में बदलाव हो रहा है, गैर जरूरी नियमों को समाप्त करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं. राज्यों में ये कम्पटीशन जितना बढ़ेगा उतना हमारे उद्योग भी ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर सामर्थ्यवान बनेंगे.

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *