देश में कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 63वें संस्करण के अंतर्गत लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में लोगों से असुविधा के लिए माफ़ी मांगी, लेकिन लॉकडाउन को जरूरी बताया। आइए जानते हैं

पीएम मोदी ने कहा कि मैं इन कड़े निर्णयों के लिए क्षमा चाहता हूं, जिन्होंने आपके जीवन में मुश्किलों में वृद्धि की है, विशेष रूप से गरीब लोगों को इसने अधिक तकलीफ दी है। मुझे पता है कि आप में से कुछ मुझसे भी नाराज होंगे। लेकिन इस लड़ाई को जीतने के लिए इन कठोर उपायों की आवश्यकता थी। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई जीवन और मृत्यु के बीच जंग जैसी है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जटिल है और इससे मुकाबले के लिए ऐसे मजबूत फैसलों की जरुरत थी। भारत के लोगों की सुरक्षा करना आवश्यक है।