पीएम मोदी ने की घोषणा, तेजी से बढ़ रहा है प्लॉगिंग का ट्रेंड,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर से एक नई पहल की- प्लॉगिंग यानी जॉगिंग के दौरान कचरा उठाते चलना. इसके तहत Fit India Plogging Run के तहत अपील की जा रही है कि सारे लोग 2 किलोमीटर दौड़ते हुए उस दायरे में आने वाला कचरा भी इकट्ठा करते चलें. स्वीडिश भाषा से आया ये शब्द प्लॉगिंग पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय हो रहा है.

फिटनेस के लिए आप क्या करते हैं? जिमिंग, योग और दौड़ लगाना! लेकिन स्वीडन में लोग अपनी सेहत बनाने के साथ पर्यावरण की सेहत के लिए जागरुक हो चुके हैं. यही वजह है कि वे जॉगिंग की बजाए प्लॉगिंग पर जोर दे रहे हैं. स्वीडिश भाषा में प्लोका मतलब कोई चीज उठाना, और जॉग यानी दौड़ना. pick and jog इन दोनों शब्दों से मिलकर बना है प्लॉगिंग.

अपने पर्यावरण प्रेम के लिए पूरी दुनिया में मशहूर स्वीडन के बारे में एक चौंकाने वाला तथ्य ये है कि यहां सड़कों पर मिलने वाले कचरे में लगभग 80 प्रतिशत कचरा सिगरेट बट से होता है.

POSTED BY
RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *