पीएम मोदी के आग्रह पर दीए-मोमबत्ती से मना दीवाली जैसा जश्न

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आग्रह पर देशभर में लाखों परिवारों ने अपने घरों में बिजली की लाइट्स बंद कर घरों के सामने और बालकनी में रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीये, मोमबत्तियां और मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर कोरोना वायरस की इस संकट की घड़ी के विरुद्ध जंग में समन्वय दिखाई दिया. इस दौरान दिल्ली और नोएडा के कई इलाकों में पटाखे भी फूटते सुने गए. वही, शंखो की आवाजे भी गूजती सुनाई दी,

इस अवसर पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अपनी पत्नी ऊषम्मा के साथ उपराष्ट्रपति भवन में दीया जलाया. वहीं लखनऊ में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने और उत्तर प्रदेश विधानसभा के स्पीकर ने अपने आधिकारिक आवास पर दीये जलाकर इस लड़ाई में एकता दिखाई. योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर ‘ओम’ के आकार में रखे दिए जलाए. इनके अतिरिक्त कई केंद्रीय मंत्री ने भी दीये जलाए. वही, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने भी इस अवसर पर अपनी पत्नी के साथ दीया जलाया. इस दौरान केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस दौरान अपने घर की सभी लाइटें बंद रखीं. इस दौरान किसी भी ग्रिड में किसी तरह की गड़बड़ी की खबर सामने नहीं आई.

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *