देश में फिर फैलने लगा एच1एन1 वायरस, ये हैं लक्षण

भारत में 2019 में एक सितंबर तक स्वाइन फ्लू के 27,000 से ज्यादा मामले सामने आये है तो वहीँ देश में देखें तो 2015 में इस वायरस का प्रकोप चरम पर था, तब कुल 42,592 मामले सामने आए थे। पिछले वर्ष 2018 की बात करें तो पूरे वर्ष 15,226 मामले ही सामने आए थे। 2019 में फिर से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ी है।

तो वहीँ आपको बता दे नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल की एक रिपोर्ट में बताया की 2019 में स्वाइन फ्लू के 27,505 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 1137 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। सबसे ज्यादा 5,052 मामले राजस्थान में दर्ज किए गए हैं और यहां 206 लोगों की मौत हुई है।
यह जान ले की स्वाइन फ्लू श्वसन तंत्र से जुड़ी बीमारी है, जो ए टाइप के इनफ्लुएंजा वायरस से होती है। इसे 1919 में एक महामारी के रूप में मान्यता दी गई थी। स्वाइन फ्लू का कारण एच1एन1 वायरस है। इसकी शुरुआत सुअरों से हुई थी। इसके लक्षणों में बुखार, खांसी, गले में खराश, ठंड लगना, कमजोरी और शरीर में दर्द आदि हैं। इससे बचने के लिए साफसफाई पर ध्यान देने की विशेष जरूरत होती है।
स्वाइन फ्लू एक संक्रामक बीमारी है, जो छींकने, खांसने, छूने आदि से फैलती है। इसके वायरस स्टील, प्लास्टिक में 24 से 48 घंटे, कपड़े और पेपर में आठ से 12 घंटे, टिश्यू पेपर में 15 मिनट और हाथ में 30 मिनट तक सक्रिय रहते हैं। इस वायरस को खत्म करने के लिए डिटर्जेंट, अल्कोहल, ब्लीच या साबुन का उपयोग किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *