दुनिया की पहली एयरलाइन बनने का एअर इंडिया को मिला गौरव

एअर इंडिया को दुनिया की पहली एयरलाइन बनने का गौरव मिला है जिसने यात्रियों से भरे ए-320 विमान की कॉमर्शियल फ्लाइट के लिए टैक्सीबोट का इस्तेमाल किया. टैक्सीबोट टैक्सिंग रोबोट का इस्तेमाल विमान को पार्किंग बे से रनवे तक खींचने के लिए जाता है. इसी कारण विमान के इंजन बंद रहते हैं जिससे कीमती ईंधन बचता है और इंजन पर कम ज़ोर पड़ने से उसका ‘वियर एंड टियर’ घटता है.

बता दे एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी ने टैक्सीबोट के कॉमर्शियल फ्लाइट के लिए इस्तेमाल की शुरुआत दिल्ली में एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से मुंबई के लिए एआई665 फ्लाइट को रवाना करने के साथ की. पायलट की ओर से नियंत्रित टैक्सीबोट सेमी-रोबोटिक टो-बार होता है. पार्किंग बे से रनवे तक विमान को टैक्सीबोट के जरिए लाने से कार्बन इमिशन कम होता है जिससे वायु की गुणवत्ता बेहतर रहती है.

POSTED BY
RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *