दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया उद्घाटन

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के तीसरे चरण का उद्घाटन किया। गडकरी ने पिलखुवा के राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज में आयोजित समारोह में दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इसके बाद डासना से हापुड़ के बीच बने 6 लेन नेशनल हाईवे को विधिवत रूप से जनता को सौंपा। इससे पूर्व हापुड़ पहुंचे नितिन गडकरी ने एलिवेटेड रोड और डासना से हापुड एक्सप्रेस वे का निरीक्षण भी किया।

बता दें कि जिला गाजियाबाद के डासना से हापुड़ बाइपास तक योजना के अनुसार, छह लेन कार्य दिसंबर 2016 में शुरू हुआ था। 1058 करोड़ की लागत से 22.27 किमी सड़क का चौड़ीकरण हुआ है, जिसमें छह लेन सड़क और दोनों तरफ सर्विस रोड बनाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *