तुर्की के राष्ट्रपति से ट्रम्प ने कहा ” इतिहास में शैतान के तौर पर याद किए जाओगे”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को तुर्की के राष्ट्रपति रीसेप तैयप अर्दोआन को पत्र लिखकर सीरिया में कुर्दों के खिलाफ हमले रोकने की अपील करते हुए कहा कि आपको बेवकूफ नहीं बनना चाहिए। वरना इस बात का खतरा है कि इतिहास में उन्हें शैतान के तौर पर याद किया जाएगा। ट्रम्प ने अर्दोआन से सीरिया को लेकर उनसे समझौता करने की अपील की।
साथ ही सीरिया में तुर्की के हमलों का असर लाखों लोगों पर पड़ा है। वहीँ संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में दावा किया था कि हमलों की वजह से 1 लाख 60 हजार लोग विस्थापन के लिए मजबूत हुए हैं। इसके अलावा 10 से ज्यादा कुर्द नेताओं के अलावा कई आम नागरिक भी मारे जा चुके हैं।

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *