ड्रोन बना बाढ़ में बड़ा मददगार,लोगों तक पहुंचाए पानी, दवा और कपड़े

तीन दिन हुई बारिश के चलते पटना 10 दिनों तक जलमग्न रहा साथ ही राजेंद्र नगर से लेकर कंकड़बाग तक के जलमग्न इलाकों से पानी निकल चुका है। कुछ जगहों पर अभी भी पानी जमा है जिसे निकालने की कोशिश जारी है। तो वहीँ जल जमाव से सबसे अधिक प्रभावित राजेंद्रनगर था जहाँ पानी में फंसे लोगों के लिए ड्रोन ने बड़ी मदद की जिसके तहत युवाओं ने ड्रोन की मदद से 5 हजार लोगों तक दवा, पानी और कपड़े पहुंचाए।

साथ ही बता दे स्थानीय युवाओं की टीम और पटना यूनिवर्सिटी के 20 से ज्यादा छात्रों ने लोगों की मदद के लिए ड्रोन का सहारा लिया था। 4 ड्रोन के जरिए उन लोगों से संपर्क साधा, जिनके पास न तो पीने का पानी था, न दवाई और न पहनने को कपड़े। युवाओं ने ड्रोन से चार दिन में 5 हजार से ज्यादा लोगों की मदद की। बारिश के दौरान बेघर हुए तीन हजार से ज्यादा लोगों को आसपास के घरों और मैरिज हॉल में रुकवाकर न सिर्फ उन्हें कपड़े उपलब्ध करवाए बल्कि खाने-पीने की व्यवस्था भी की।

posted by : kritika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *