जैश के आतंकी के निशाने पर पीएम मोदी और शाह

जम्‍मू-कश्‍मीर पर भारत के फैसले को पूरी दुनिया से मिले समर्थन के कारण पाकिस्‍तान की बौखलाहट अब खुलकर सामने आई तो वहीँ पाकिस्‍तानी हुक्‍मरानों ने भारत को अस्थिर करने के लिए एकबार फ‍िर आतंकी संगठनों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। आपको बता दे की खुफि‍या एजेंसियों ने अलर्ट किया है कि जैश-ए-मुहम्‍मद के आतंकी भारतीय वायुसेना के ठिकानों को निशाना बना सकते हैं।
तोह वहीँ आतंकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह पर भी हमला करने की फिराक में हैं। आतंकियों के निशाने पर देश के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी हैं। सूत्रों ने बताया कि जैश-ए-मोहम्‍मद ने इस काम के लिए आठ से 10 खूंखार आतंकियों को जिम्‍मेदारी सौंपी है वहीँ ये आतंकी खुद को धमाके से उड़ाकर हमले को अंजाम दे सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक आतंकियों के निशाने पर देश के 30 बड़े शहर हैं। आतंकियों की ओर से जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, जयपुर, गांधीनगर, कानपुर, लखनऊ में हमले की धमकी दी गई है। यही नहीं वायुसेना के एयर बेसों के अलावा देश के चार बड़े हवाई अड्डों पर भी आतंकी फियादीन हमले को अंजाम दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *