कमलेश तिवारी के हत्यारो की हुई पहचान, मौलाना की गिरफ्तारी से इनकार

लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में संदिग्धों की धरपकड़ तेज हो गई है। वही दूसरी तरफ इस हत्याकांड में गुजरात कनेक्शन की बात सामने आ रही है।

बता दे गुजरात एटीएस ने सूरत से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। सूरत क्राइम ब्रांच की मदद से गुजरात एटीएस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि एटीएस ने राशिद, मोहसिन और फजल नाम के तीन संदिग्धों को पकड़ा है और उनसे अभी पूछताछ की जा रही है। बता दें कि कमलेश तिवारी मर्डर के बाद घटनास्थल से एक मिठाई का डिब्बा मिला था, जिस पर सूरत की एक दुकान का नाम छपा था।

यूपी पुलिस के अनुसार जल्द ही हत्याकांड में अहम खुलासे हो सकते हैं। एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्रा ने साफ किया है कि इस मामले में मौलाना अनवारुल हक की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उनका कहना है कि अभी पुलिस की छानबीन चल रही है। बिजनौर के रहने वाले नईम नाम के एक शख्स को हिरासत में लिए जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि नजीबाबाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है।

POSTED BY
RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *