खट्टर सरकार ने शुरू की मुहिम, घर बैठे होगी पढ़ाई-लिखाई

कोरोना वायरस महामारी के कारण जारी लॉकडाउन के चलते सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों की पढ़ाई अवरोधित न हो, इसके लिए शिक्षा विभाग ने ‘एजुसेट’ के जरिये से एक खास प्रोग्राम शुरू किया है. इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह श्योराण ने बताया कि विभाग द्वारा एक प्रोग्राम शुरू किया गया है जिससे बच्चे घर पर ही रहकर पढ़ाई कर सकें. इस मुहिम को ‘घर पर चले स्कूल हमारा’ नाम दिया गया है.

उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर इसकी पूरी योजना बना ली गई है. श्योरण ने बताया कि सिटी केबल नेटवर्क पर इसे चैनल नंबर 296, 297, 298 और 299 पर देखा जा सकता है. टाटा स्काई पर यह 946 से 950, एयरटेल पर 437 से 439 और वीडियोकॉन पर 475 से 477 नंबर पर मुहैया होगा. इस मुहिम के अंतर्गत छात्रों के अभिभावकों के व्हाट्सऐप ग्रुप भी बनाए गए हैं. व्हाट्सऐप से विद्यार्थियों को ई-बुक, वर्कशीट, वीडियो क्लिप, एनिमेटेड क्लिप, यू-ट्यूब लिंक, एनसीईआरटी लिंक आदि भेजे जाएंगे.

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *