केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने आरे काॅलाेनी घटना पर दिया बड़ा बयान

गाेरेगांव स्थित आरे काॅलाेनी में मेट्राे कार शेड के लिए करीब 2700 पेड़ काटने का काम शुक्रवार देर रात शुरू हो गया था जिसके तहत पर्यावरण कार्यकर्ताओं के साथ आमजन ने भी इसका विरोध किया। शनिवार को शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा- मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के अधिकारियों को पीओके भेजा जाना चाहिए ताकि वे पेड़ काटने के बजाए वहां आतंकी ठिकानों को नष्ट कर सकें।
तो वहीं, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है कि यह जंगल नहीं है। जब दिल्ली मेट्रो स्टेशन बनाया गया था, उस समय भी 20-25 पेड़ काटे गए थे। लोगों ने तब भी विरोध प्रदर्शन किया था। मगर हर काटे गए पेड़ के बदले पांच पौधे लगाए भी गए थे। साथ ही उन्होंने कहा- दिल्ली में 271 मेट्रो स्टेशन बने। इसके बाद पेड़ों की संख्या भी बढ़ी। यह भी विकास है। प्रकृति को संपन्न बनाने का जरिया है।

posted by : kritika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *