कानपुर दंगे में दोषियों पर की जाए कड़ी कार्रवाई: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक वीडियो संदेश में कानपुर में पुलिसकर्मियों पर हुए दंगे के केस में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश मिलकर कोरोना संक्रमण के विरुद्ध जंग लड़ रहा है, इस समय में इस कर्म को सहन नहीं किया जा सकता।

इसी के साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की गहराई को ध्यान में रखते हुए हमने महामारी अधिनियम में व्यापक संशोधन करने की कार्रवाई को आगे बढ़ाया है और इसके अंतर्गत स्वच्छताकर्मी, सुरक्षाकर्मी और कोरोना वारियर्स पर यदि कोई भी व्यक्ति आक्रमण करता है तो उसे सात वर्ष की सजा और पांंच लाख तक का जुर्माना भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि इन आरोपितों के उपर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, एपिडेमिक एक्ट, आईपीसी की सुसंगत धाराओं के साथ-साथ गैंगस्टर और एनएसए के अंतर्गत कड़ी व प्रभावपूर्ण कार्रवाई की जाए।

 

 

 

RANJANA

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *