उत्तराखंड प्लास्टिक से मुक्त होने वाला पहला राज्य होगा – सीएम त्रिवेंद्र रावत

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की, इसी दौरान सीएम त्रिवेंद्र रावत ने गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर प्लास्टिक से मुक्ति होने के लिए विभिन्न स्कूल, विभाग और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों को प्लास्टिक मुक्ति और स्वच्छता की शपथ भी दिलाई है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है उत्तराखंड प्लास्टिक से मुक्त होने वाला देश का पहला राज्य होगा।

उन्होंने कहा कि आज दो महापुरुषों की जयंती है। देश की उन्नति में उनका विशेष योगदान रहा है। इसी के चलते प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए पीएम मोदी की ओर से किए जा रहे प्रयासों की भी प्रशंसा की। कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण के साथ जीव-जंतुओं का भी दुश्मन बन गया है। प्लास्टिक मुक्ति के लिए हम सबको जागरूकत होने की आवश्कयता है। इस मौके पर टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक हरबंस कपूर, विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल गामा, भाजपा प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल, डीएम सी रविशंकर, नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय, एडीएम वीर सिंह बुदियाल, रामजी शरण, एसडीए कमलेश मेहत्ता, विरेंद्र बिष्ट, देवेंद्र भसीन, योगेश अग्रवाल, डॉ. कैलाश जोशी, सतीश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

POSTED BY
RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *