उकसाने वालों की कमी नहीं कोरोना के फैलने का एक यह भी कारण: भागवत

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने राष्ट्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उकसाने वालों का अभाव नहीं है। इसका फायदा लेने वाली ताकतें भी हैं। भारत में जिस प्रकार कोरोना संक्रमण का प्रसार हुआ उसका एक कारण यह भी है। उन्‍होंने भारतवासियों से ऐसी ताकतों से सावधान रहने का आग्रह किया। इस दौरान संघ प्रमुख ने कहा कि सभी लोगों को घर में रहकर ही इस लड़ाई में विजय हासिल करनी है। घर में रहकर लॉकडाउन और सामाजिक दूरी का पालन करना है। सभी लोग अपने घर में रहें और भगवान से विनती करें।

वही, संघ प्रमुख ने अपने संबोधन में तब्‍लीगी जमात के केस की तरफ भी संकेत किया। उन्‍होंने कहा कि अगर कोई डर से या गुस्सा के अधिकार में आकर कुछ त्रुटिपूर्ण कर देता है तो पूरे समाज को बाँधकर उससे दूरी बनाना ठीक नहीं है। उन्‍होंने कहा कि ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है जो दूसरों को उकसाते हैं।

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *