आइये जाने नवरात्र कब से है

इस बार नवरात्र का प्रारंभ 25 मार्च को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से होगा और इसका समापन 2 अप्रैल को रामनवमी के दिन होगा। नवरात्र के दिनों में देवी की पूजा-आराधना का विशेष महत्व है। माना जाता कि इन दिनों माता की आराधना करने से सभी कष्टों का विनाश होता है, और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है, इन नौ दिनों में नवदुर्गा अर्थात नौ देवियों की पूजा की जाती है। चैत्र नवरात्र के दिनों में मौसम परिवर्तन होता है और गर्मी के मौसम की शुरूआत होती है। इसलिए वासंतीय नवरात्र पर ऋतुओं का मिलन होता है और इसी वजह से इन दिनों में उपवास का बड़ा महत्व बताया गया है, जो शरीर की शुद्धि के लिए जरूरी है। इस बार चैत्र नवरात्र में घट स्थापना मीन लग्न में होगी।

 

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *