आइये जानें करवा चौथ पर चांद निकलने का समय

करवा चौथ कल यानी कि 17 अक्टूबर को है. हर साल यह व्रत कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, विवाहित महिलाएं इस दिन सौभाग्य प्राप्ति और पति की लंबी आयु के लिए ये व्रत करती हैं. इस दिन महिलाएं निर्जला उपवास रहकर शाम को पूजा पाठ के बाद छलनी से चांद देखकर पति के हाथों से पानी पीती हैं और अपना व्रत खोलती हैं. कई बार करवा चौथ पर चाँद निकलने के समय को लेकर महिलाओं में पशोपेश रहती है. कई बार तो भूखी प्यासी होने के बावजूद चांद को देखने के लिए वो कई बार छत पर भी जाती हैं ताकि सही समय पर व्रत खोला जा सके. आपको चांद देखने के लिए ज्यादा परेशान न होना पड़े इसलिए हम आपको बताते है चाँद निकलने का समय

शाम 7 बजकर 58 मिनट पर चांद का उदय होगा. इसी समय चंद्र देव को अर्घ्य देने का शुभ समय होगा.
आपको बता दे इस साल का करवा चौथ बेहद शुभ समय में पड़ रहा है. यह योग 70 साल बाद बन रहा है. इस शुभ समय में चंद्र देव अपनी प्रिय पत्नी रोहिणी के साथ उदय होंगे अर्थात रोहिणी नक्षण में चंद्रमा का उदय होगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ये एक बेहद शुभ योग है और ऐसा योग कई सालों बाद बनता है.

POSTED BY
RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *