सीएम योगी ने किसी भी राज्य से प्रदेश के लोगों के अब प्रवेश पर लगाई रोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए अत्यंत कठोर निर्णय लिया है। अब उत्तर प्रदेश में एक मार्च के बाद से आए हर नागरिक की जांच होगी। अगर इनके ऊपर कोरोना का जरा भी संदेह होगा तो इनको क्वारंटाइन किया जाएगा।
इस दौरान सरकार ने कहा, अब जो जहां है वो वहीं रुक जाए है। अब 14 दिन बाद ही गांव घर जा पाएंगे। मुख्य सचिव ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं। अब गृह जिले में लौटने वालों को वहीं क्वारंटाइन किया जाएगा। इसके साथ ही अब किसी को भी 14 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जो लोग केरल में रह रहे हैं या देश के किसी अन्य राज्य में रह रहे हैं वे लोग लॉक डाउन की इस कार्यवाही का पूर्ण रूप से पालन करें। उत्तर प्रदेश के जो भी निवासी जहां पर हैं वह वहां पर प्रदेश सरकार के नोडल अधिकारी के सम्पर्क में रहें। उनको हर तरह की सहायता मिलेगी और उत्तर प्रदेश सारा खर्च वहन भी करेगी।
RANJANA