दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस ने ताहिर हुैसन के भाई शाह आलम को हिरासत में ले लिया है. बता दे शाह आलम पर चांद बाग की घटना में शामिल होने का आरोप है. दिल्ली पुलिस अंकित मर्डर केस के मामले में शाह आलम से पूछताछ कर रही है. वही, ताहिर हुसैन पर आईबी के अधिकारी अंकित शर्मा के मर्डर का आरोप है.
RANJANA