मध्य प्रदेश राज्य मिग-21 ट्रेनी विमान हुआ क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित – ग्वालियर September 25, 2019 admin 169 Views 0 Comment आपको बता दे भिंड के पास वायुसेना का प्रशिक्षण विमान मिग-21 क्रैश हो गया है तो वहीँ हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित है। उन्होंने समय रहते विमान से इजेक्ट कर लिया। घटना गोहद तहसील में हुई है और वहीँ हादसे के बाद विमान में आग लग गई थी।